अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य के मुताबिक सोमवार को प्रशिक्षण संस्थान पर रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें बाहरी जिले की तीन प्रतिष्ठित कंपनियों ने रोजगार के लिए 48 अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिए। इसके सापेक्ष 42 युवाओं का चयन किया गया। मेले के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य राहुल कृष्ण शर्मा की देख-रेख में वेदप्रकाश (टीसीपीओ), सेवायोजन कार्यालय के रामजी मिश्रा एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...