वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। दो दिनी काशी सांसद रोजगार महाकुम्भ-2025 मंगलवार से शुरू होगा। राजकीय आईटीआई करौंदी में आयोजित सम्मेलन में 250 से अधिक कंपनियां भाग लेगी। अब तक 20597 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे 14416 पुरुष, 6179 महिला और दो ट्रांसजेंडर हैं। सरकार विदेश में 5125 युवाओं को और 28,383 को देश में नौकरियों पाने का मौका दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...