फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में तीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया। गुरुवार को सर्दी अधिक होने के कारण 300 रिक्तियों के सापेक्ष 158 अभ्यर्थी ही पहुंचे। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में अलग अलग कंपनियों में 152 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। इस मौके पर नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, प्लेसमेंट प्रभारी सुनील कुमार, अप्रेंटिस प्रभारी रंजीत कुमार सुमन, विजेन्द्र सिंह भास्कर, राजकिशोर महतो आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...