सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- सुलतानपुर, संवाददाता। रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो' का संकल्प लेकर आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह सरयू से संगम तक की पदयात्रा पर निकले हैं। रविवार को पदयात्रा कटका बाजार से शुरू होकर दोपहर बाद शहर के तिकोनिया पार्क पहुंची। यहां सांसद संजय सिंह ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में जिस तरह बेरोजगारी की मार से युवा दर-दर भटक कर परेशान हो रहा है और समाज में दलित, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक और किसानों को उचित न्याय नहीं मिल रहा है, उसी की आवाज बन कर हम ये पदयात्रा निकाल रहे हैं। कहा कि सरकारी कर्मचारी की हालत भी बद से बदतर हो रही है, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशाबहू, शिक्षामित्र के साथ साथ देश भर के ज्यादातर अध्यापक बेरोजगार होने की कगार पर खड़े हैं। सरकार का इन सबके ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है...