हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- फोटो - स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामिणों ने बनाई समिति हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जमरानी बांध प्रभावितों ने रोजगार की मांग के बैठक का आयोजन किया। इस दौरान जमरानी बांध संर्घष विकास समिति का गठन किया गया। समिति के मोहित मेहरा अध्यक्ष और गणेश भट्ट सचिव बनाए गए। वहीं ललित भट्ट उपाध्यक्ष, उप सचिव विकास पांडे, कोषाध्यक्ष भावना बिष्ट और मिडिया प्रभारी तारा दत्त पांडे को चुना गया। जमरानी बांध से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरिके से प्रभावित हो रहे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य मे रोजगार देने की मांग की है। अपनी मांग के समाधान के लिए सर्वसहमति से संगठन का निर्माण किया गया है। बैठक मे ग्रामीणों ने कहा कि बांध निर्माण के उन्हें अपने खेत और मकान खोने पड रहे है। इसके लिए ग्रामीणों ने बिना विरोध के अपनी सहमति दी है। इसके लि...