पाकुड़, दिसम्बर 1 -- प्रखंड के विभिन्न गांवों से आदिवसी पुरुष व महिलाओं का परिवार के साथ पश्चिम बंगाल रोजगार के लिए जाना पलायन की कहानी बयां करता है। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के शहीद भगत सिंह चौक पर ऑटो से मुरारोई जा रहे सांवलापुर, रामनाथपुर, माधोपाड़ा, राधोपाड़ा, प्राणपुर गांव के दर्जनों आदिवासी पुरुष-महिलाओं से जानकारी लेने पर उन सबों ने बताया कि वे सभी काम करने के लिए पश्चिम बंगाल के वर्दवान जा रहे हैं। बताया कि यहां काम भी कम मिलता है और मजदूरी भी कम मिलती है। नियमित काम नहीं मिलने की वजह से परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो जाती है। इसलिए हम काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं। अभी वहां कौन सा काम करेंगे पूछे जाने पर उन सबों ने कहा कि धनकटनी, रोपनी का काम करने जा रहे हैं। वहां मजदूरी अच्छी मिलने की बात कही। काम की तला...