गाजीपुर, अप्रैल 30 -- भांवरकोल। स्वाट टीम एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में घर से गायब तीनों किशोरियों को औद्योगिक नगर गाजियाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि अवथहीं गांव की तीनों किशोरियां अपने अभिभावकों को बिना बताए पांच दिन पूर्व गायब हो गयी थीं। परिजनों ने इस सम्बन्ध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद गाजियाबाद जिले के औद्योगिक नगर साहिबाबाद, थाना लिंक रोड से बरामद कर लाया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह रोजगार की तलाश में दिल्ली चली गईं थीं। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय, एसआई रवींद्र कुमार, स्वाट टीम के महेंद्र तिवारी, राघवेन्द्र, विकेश कुमार, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...