कटिहार, दिसम्बर 27 -- आजमनगर एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरियाल पंचायत भवन प्रांगण में जी राम जी योजना के तहत 125 दिन रोजगार की गारंटी दिए जाने हेतु आम सभा बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मोहम्मद जाकिर हुसैन ने किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुखिया मोहम्मद जाकिर हुसैन ने कहा कि आमसभा में उपस्थित मजदूरों को बताया गया कि अब 125 दिन रोजगार की गारंटी सरकार के द्वारा दी गई है। मजदूरों को अब 125 दिन रोजगार मिलेगा। पंचायत के मुखिया ने बताया कि मनरेगा योजना का नाम बदलकर सरकार के द्वारा जी राम जी योजना रखा गया है। आम लोगों को यह जानकारी हो इसके लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। अब जी राम जी योजना के तहत मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक अनिल कुमार सुमन मुखिया मोहम्मद जाकिर हुसैन राहुल शकील आदि...