कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। स्थानीय नगर के कोतवाली के सामने स्थित जूनियर हाईस्कूल के मैदान में मंगलवार को खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां, फाजिलनगर द्वारा आयोजित खादी उद्योग से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने फीता काटकर व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में खादी ग्रामोद्योग ने नई ऊंचाइयां प्राप्त की है। केंद्र सरकार की नीतियों के चलते देश ही नहीं वरन विदेशों में भी इसके उत्पादों का आकर्षण बढ़ गया है। खादी ग्रामोद्योग को विश्वव्यापी पटल पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरखा चलाया। देश ही नहीं विदेशों में भी इसका आकर्षण बढ़ाया। हमारी सरकार...