दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। रामनगर आईटीआई में रोजगारपरक शिक्षा की पहल शुरू होगी। यह बात सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने रामनगर आईटीआई के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने संस्थान के प्राचार्य एवं अन्य शैक्षणिक आधिकारियों से कई जानकारियां ली। सांसद डॉ. ठाकुर ने संस्थान के प्रिंसिपल राजकुमार शर्मा सहित अन्य के साथ पूरे संस्थान का निरीक्षण कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सांसद ने इस संस्थान को छात्र-छात्राओं के रोजगार सृजन के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि इस संस्थान में 14 सौ छात्र-छात्राओं की सुचारू रूप से शैक्षणिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखना प्रशंसनीय कदम है। सांसद ने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा व उच्च तथा गुणवत्ता के साथ रोजगारपरक शिक्षा के लिए देश स्तर पर चर्चित इस तरह के अन्य संस्थानों से भी जानकारी प्राप्त ...