संभल, जून 14 -- 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि परिवार की ओर से सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन शहर के शंकर कॉलेज में होगा। शुक्रवार को शिविर की सफलता को लेकर धर्मकूप मंदिर पर बैठक हुई। जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के राज्य संगठन मंत्री कुलदीप ऐरन ने कहा कि प्रतिदिन रोग के आधार पर योग कराया जाएगा। 15 जून को मोटापा,16 को जोड़ों का दर्द व सर्वाइकल, 17 को डायबिटीज, 18 को लीवर व किडनी, 19 जून को रक्तचाप, 20 को मानसिक रोग में लाभकारी आसन कराए जाएंगे। 21 जून को योग शिविर का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। बैठक में अमित शुक्ला, डॉ. प्रदीप त्यागी, राजकुमार शर्मा, प्रेम शंकर सिंह, त्रिलोकी सिंह, दुष्यंत मिश्रा, राकेश सिंह, संजय देओल, ऋषभ श्रीवास्तव, विशेष कुमार, भारत मिश्रा, विशाल शर्...