सहारनपुर, अप्रैल 20 -- सहारनपुर रविवार को आर्य समाज प्रांगण में 71वें वार्षिंक महोत्सव का शुभारंभ विशेष यज्ञ से किया। इस अवसर पर यज्ञ की महिमा का बखान करते हुए बताया गया कि रोगों से बचने के लिए हवन जरूरी है। खलासी लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान से पधारे आचार्य वरुण देव और एटा से पधारे पंडित शिवपाल आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया। आचार्य वरुण देव ने अपने प्रवचन में कहा कि धर्म वही है जिससे दूसरों का लाभ हो और अपनों का भी लाभ हो। डॉ. धनन्जय आचार्य ने अधर्म की चिंता करने की बजाए धर्म की चिंता करने का आह्वान किया। कहा कि जो गतिशील है, प्रगतिशील है, श्रेष्ठ व्यक्ति है वही आर्य है। इस अवसर पर मुख्य यजमान सुभाष सैनी, महीपाल आर्य, राजवीर सिंह वर्मा, सविता आर्या, सोमदत्त आर्य, सुखपाल आर्य, विजय कुमार गुप्ता, राजवीर सिंह वर्मा, सुरेश सेठी, मूलचंद...