मथुरा, नवम्बर 7 -- मथुरा। मरीजों का जीवन बचाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदाता लगातार डोनेशन कर रहे हैं। एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के लिए रक्तदाता खुशीराम ने ब्रजवासी ब्लड बैंक में जाकर एबी पॉजिटिव ब्लड डोनेशन किया। इस मौके पर अमित गोयल मौजूद रहे। इसकी सराहना हो रही है। इससे पूर्व वृंदावन में भर्ती क्षय रोगी को दुर्लभ ब्लड ए नैगेटिव तरूण गोला द्वारा डोनेशन किया गया। रक्तदाता फाउंडेशन से जुड़े यतेन्द्र फौजदार द्वारा यह डोनेशन कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...