भभुआ, जून 27 -- भभुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रघुवंश राम, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष जायसवाल व नीतू सिंह को जिला रोगी कल्याण शासी निकाय समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। इन्हें सदस्य बनाए जाने पर जदयू के चंद्र प्रकाश आर्य, सुजीत सिंह, रवि शंकर अग्रवाल, कृष्णा जायसवाल, नरेंद्र आर्य, मंटू दास, हेमंत चौबे, चंद्रभान सिंह पटेल, चंदन तिवारी, राकेश पांडेय, राजदेव राम ने सरकार को साधुवाद दिया है। एक जुलायी से साढ़े दस बजे से चलेगा कोर्ट भभुआ। जिला जज अनुराग ने आगामी एक जुलाई से डे न्यायालय चलाने का आदेश जारी किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि आगामी एक जुलाई से 10:30बजे सुबह से शाम 4:30 बजे तक कोर्ट चलेगा। आगामी 30 जून तक मॉर्निग कोर्ट चलेगा। हि.प्र. न्यायालय का वारंटी गिरफ्त...