सीवान, सितम्बर 3 -- बड़हरिया। राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश में रोगी कल्याण समिति के सासी निकाय के 6 समाजिक कार्यकर्ताओं सहित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात के अध्यक्षता में एक बैठक की गई । बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश में बेहतर संचालन के लिए सासी निकाय के गठन पर सदस्यों के बीच चर्चा की गई। बैठक में संगीता देवी, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान,उमाशंकर सिंह, मंजू कुमारी,मुकेश राम,विजेंद्र सिंह थे। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के गठन से सदस्यों का सहयोग मिलेगा। जिससे बेहतर कार्य होगा और विकास के मामले में आगे बढ़ेंगे वही सामाजिक कार्यकर्ता मंजू कुमारी और सीताराम पासवान ने कहा कि यह विभाग का एक बेहतर पहल है। इसमें आम जनता को जुड़ने से कई समस्याओं का निदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...