बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष व बीडीओ निरंजन कुमार ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है। मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को बेहतर करने का आदेश दिया गया है। साथ ही मरीजों के साथ व्यवहार कुशल रहने का आदेश दिया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कई समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया गया। मरीजों के लिए पेयजल संकट, अस्पताल पहुंचने वाली सड़क जर्जर, लाइट की समस्या से अवगत कराया गया। इस पर बीडीओ ने सकारात्मक भरोसा दिलाया है। मौके पर प्रभारी डॉ आकृति किरण सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...