सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- शोहरतगढ़। सीएचसी शोहरतगढ़ में रोगियों के लिए विश्राम स्थल के निर्माण के लिए गुरूवार को लखनऊ में स्वास्थ मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से विधायक विनय वर्मा ने मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ सीएचसी पर हर रोज 300 से अधिक रोगियों को इलाज के लिये आना जाना होता है। सीएचसी पर प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता है। मरीजों के साथ तीमारदारों की भीड़ रहती है। अस्पताल परिसर में विश्राम स्थल न होने से रोगियों के साथ आए उनके परिजन फर्श, पेड़ों के नीचे व बाउंड्री के आस-पास बैठकर समय काटते है। विश्राम स्थल के निर्माण की मांग नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के लोग करते हैं। मंत्री ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि रोगियों के परिजनों की समस्या को देखते सीएचसी शोहरतगढ़ में एक बड़ा विश्राम स्थल जल्...