किशनगंज, मई 23 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में गुरुवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोगियों के लिए विशेष एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रभाव को कम करने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित पीएचसी ठाकुरगंज में कार्यरत चिकित्सक डॉ. शेख जावेद आलम के द्वारा लाभार्थियों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण की गई। साथ ही यह बताया गया कि फाइलेरिया एक दीर्घकालिक और कष्टदायक बीमारी है। इसके नियमित इलाज और देखभाल से रोका जा सकता है। इस किट में रोगियों की देखभाल के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कि एंटीसेप्टिक, साफ-सफाई की वस्तुएं, विशेष पट्टियां एवं ...