पूर्णिया, सितम्बर 11 -- केनगर, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचारी रोग नियंत्रण कें तहत निक्षय मित्र योजना के तृतीय वर्ष गांठ पूर्ण होने के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के टीबी मरीजों के बीच स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम आयोजित कर फूड पैकेट्स का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत चिकित्सा प्रभारी डॉ. भाष्कर प्रसाद सिंह, डॉ. किशोर कुमार भारती, तथा स्वास्थ्य प्रबंधक निशी श्रीवास्तव और प्रखंड स्वास्थ्य उत्प्रेरक कंचन कुमारी एवं वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक श्वेता कुमारी ने किया। निक्षय मित्र योजना भारत सरकार द्वारा की एक पहल है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति, गैर-सरकारी संगठन, कॉर्पोरेट संस्थान, सहकारी समितियां, जनप्रतिनिधि या अन्य संस्थान द्वारा टीबी ग्रसित मरीजों को गोद लेते हुए टीबी मुक्त होने तक पोषण युक्त पदार्थ उपलब्ध कराने में निक्षय मित्र...