नोएडा, फरवरी 23 -- नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में युवक को पीटने वाले चार युवकों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पीड़ित के रास्ता रोक टोक का विरोध करने पर आरोपियों ने मिलकर मारपीट की थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। छिजारसी कॉलोनी निवासी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह गांव में किराए पर रहते हैं। 14 फरवरी की रात बाजार गए थे और वहां से लौटते समय कॉलोनी में चार युवक मिले। आरोप है कि चारों ने चंदन को जबरन रोक लिया। रोक-टोक को लेकर चंदन ने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। फिर विरोध करने पर आरोपियों ने एक राय होकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर लोग बचाने आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार प...