गंगापार, जनवरी 16 -- हाईकोर्ट के रोक के बावजूद हंडिया क्षेत्र की कई दुकानों पर जानलेवा मंझों की बिक्री जारी है। मांझों की चपेट में कई लोगों के चपेट में आने के बावजूद अभी तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। मामले में इलाकाई पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है। चाइनीज मांझो से मानव जीवन, जानवरों, पक्षियों का जीवन लगातार संकट में बना हुआ है। लोग घायल हो रहे हैं, लेकिन दुकानों पर आसानी से चाइनीज मांझे बेचे जा रहे है। हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत बाजार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से 41 वर्षीय बलवंत सिंह घायल हो गए थे। हादस उस समय हुआ जब वह बाइक से प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे थे। बरौत कस्बे ओवरब्रिज पर सड़क पर लटक रही पतंग का मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। संतुलन बिगड़ने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने चीनी...