बगहा, नवम्बर 2 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित मंझरिया पंचायत को अन्य स्थानों से जोड़ने वाली सड़क पर गेट निर्माण के लिए सड़क पर आवागमन बंद करने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया और जिम्मेदारों के नियत पर सवाल उठाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि मंझरिया पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कतकी नरकहवा पर बन रहा गेट बगहा बेलवनिया फोर लेन सड़क के लिए अधिग्रहीत जमीन के बीच में आ गया था। इसको ले तत्कालीन अधिकारियों ने इसके निर्माण पर रोक लगा दिया था। बावजूद इसके अभिकर्ता मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करके निर्माण कार्य करा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव चल रहा है। इस दौरान अधिकारियों, सुरक्षा बलों का आवागमन भी इसी मार्ग से है। अगर इस सड़क को अवरुद्ध कर ढलाई कर दी जाती है तो दो सप्ताह के लिए सड़क बंद हो ज...