चंदौली, फरवरी 18 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बुधवार गांव में भीटा की जमीन पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि शिकायत मिलने पर बीते एक फरवरी को तहसीलदार के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक ने रोकवा दिया था। लेकिन बीते रविवार को निर्माण कार्य फिर शुरू होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी और तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। इसपर राजस्व निरीक्षक पन्ना लाल ने पंचायत भवन का निर्माण कार्य आराजी नम्बर 78 में जो कि अभिलेख में भीटा के नाम दर्ज है पर होने की आख्या बीते 31 जनवरी को अधिकारियों को प्रस्तुत किया था। इस दौरान तहसीलदार ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया। पूर्व प्रधान गुलाब चंद, अशोक सिंह आदि ...