शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- बंडा। प्रतिबंध के बावजूद भी सांठा धान लगाया जा रहा, सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई लेकिन किसी भी कर्मचारी ने मौके पर पहुंचने जरूरत नहीं समझी। ऐसी स्थिति में सभी किसान सांठा धान लगाने की तैयारी कर रहे हैं। लगातार जल स्थर गिरने से साठा धान पर अब से करीब सात आठ साल पहले प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन इस बार कुछ किसान सांठा धान धड़ल्ले से लगाना शुरू किया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी व एसडीएम समेत कई अधिकारियों से की, लेकिन उच्च अधिकारियों ने केवल अश्वासन ही देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। किसी भी कर्मचारी ने मौके पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी बंडा के गांव गुनाह खमरिया सहित कई गांव में लगाया जा रहा है। इस संबंध में जिला अधिकारी धमेंद्र प्रताप सिंह ने बताया जानकारी करवा रहे हैं सांठा धान कोई नहीं लगाए...