गंगापार, फरवरी 18 -- खेत के चारों ओर घेरवाड़ होने के बावजूद नीलगाय फसल को चट कर जा रहे हैं। इनके कहर से परेशान किसान स्थानीय प्रशासन से फसल बचाने की गुहार कई बार लगा चुके, लेकिन अब तक काई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। मदरहा गांव के किसान अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि उनके गांव के आसपास ममोली, कोना, भटौती, नंदाकापुरा, विसहिजनखुर्द, भसुन्दरखुर्द, सहित विभिन्न गांव में नीलगाय हरी फसल खा जा रहे हैं। बची फसल को वन्य जीव रौंद कर नष्ट कर दे रहे हैं। उधर, मेजा तहसील के तरहार क्षेत्र कनिगड़ा, परवा, चंदापुर, भभौरा सहित कई गांव के किसान इन नीलगाय से परेशान हैं। किसानों का दावा है कि 50 फीसदी किसानों ने वन्य जीवों से फसल बचाने के लिए खेत के चारों ओर तार लगाया है। लेकिन वन्य जीव हरी फसल को खाने के चक्कर में घेरवाड़ फांदकर खेत में पहुंच जा रहे हैं। कोन...