देवघर, फरवरी 9 -- करौं प्रतिनिधि बांग्ला संस्कृति को बचाए रखने व नई पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से जय बाबा धर्मराज जात्रा समिति की ओर से स्कूल मैदान में तीन दिवसीय बांग्ला जात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल से आए स्वर्ण मंजरी ओपेरा के बैनर तले नेपाल सरकार द्वारा निर्देशित सामाजिक बांग्ला जात्रा रोकते रांगा सोहाग रात का मंचन किया गया। जिसमें टीवी सीरियल की प्रसिद्ध अभिनेत्री कस्तूरी व कुमार अमित के अलावा एके हसन आदि कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। जात्रा में एक गांव के अस्पताल के एक डॉक्टर पलाश व उसी गांव के स्कूल के प्रधान शिक्षिका वनलता सेन के संघर्ष की कहानी दिखाई गई। जो गांव वालों को गांव के दुराचारी राजाबाबू के अत्याचार से बचाने की लड़ाई लड़ते हैं। वहीं गांव के अस्पताल के डॉक्टर पलाश की मुला...