गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। इंग्राहम स्कूल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉ इलेवन ने राजनगर रॉयल्स को 69 रन से मात दी। आरके त्यागी को ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोमवार को टॉस जीतकर रॉ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए। अभिषेक भारद्वाज ने 52 रन और आरके त्यागी ने 43 रन बनाया। संजीव को तीन विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजनगर रॉयल्स की टीम 13.2 ओवर में मात्र 106 रन बनाकर सिमट गई। अलंकृत ने सबसे ज्यादा 31 रन का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए आरके त्यागी को दो विकेट हासिल हुआ। 43 रन की पारी खेलने एवं दो विकेट लेने के लिए आरके त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...