हाथरस, सितम्बर 17 -- डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे हाथरस टी-20 क्रिकेट कप में तीसरे दिन दो अहम मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में रॉयल स्ट्राइकर व दूसरे में एस वारियर्स की टीम को जीत हासिल हुई। पहले मैच रॉयल स्ट्राइकर व राजपूत राइडर्स के मध्य खेला गया जिसमें राजपूत राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गई। अमन शर्मा ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से गोपाल पौनिया व हार्दिक पचौरी ने 3-3 विकेट लिए। रॉयल स्ट्राइकर ने 6.3 ओवरों में 9 विकेट से मुकाबला को जीत लिया। सेमीफाइनल की दौड़ में अपनी टीम की स्थिति को मजबूत किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की तरफ से आशीष चौहान ने ताबड़तोड़ 26 गेंदौ में 5 चौके व 3 छक्कौ की मदद से 43 रन बनाए। गोपाल पौनिया को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला एसपी अकादमी व एस वॉरि...