किशनगंज, फरवरी 25 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के पांचवे दिन हुए दो मुकाबलों में एक में रॉयल रेडर्स ने जीत हासिल की, तो दूसरे मुकाबले में किशनगंज नाईट राइडर्स ने किशनगंज सुपर किंग्स पर विजय प्राप्त की। दोनों ही टीमें 2 जीत के साथ अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं किशनगंज पैंथर्स और किशनगंज सुपर किंग्स दो हार के साथ श्रृंखला से बाहर के कगार पर है। इससे पहले पांचवे दिन के पहले और लीग के आठवें मुकाबले में किशनगंज पैंथर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पैंथर्स के स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से फेल हुए,किशनगंज के लोकल खिलाड़ी विकास पासवान की फिफ्टी के बदौलत पैंथर्स ने 147 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल रेडर्स के स्टार खिलाड़ी मंगल महरूर जल्द ही पैवेलियन लौट गए। क...