फरीदाबाद, मार्च 9 -- फरीदाबाद। रविंद्र फागना सिल्वर जुबली कैश प्राइज मिक्स कॉरपोरेट कप टूर्नामेंट के मुकाबले में रॉयल डीसी ने ब्रांड कैटल को 127 रन से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में रॉयल डीसी ने बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। निर्वाण अत्री ने 59, वंश ठाकुर ने 67 रन बनाए। ब्रांड कैटल की ओर से अक्षय व ललित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ब्रांड कैटल की टीम 13.5 ओवर में 124 रन पर आल आउट हो गई। तेजपाल ने 29 और समर्थ मिश्रा ने 25 रन बनाए। रॉयल डीसी की ओर से प्रमोद कुमार चार और गोविंद राठौर ने दो विकेट लिए। वंश ठाकुर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। ----- सेंट्रल जीएसटी की टीम चार विकेट से जीती फरीदाबाद। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में सेंट्रल जीएसटी ने एनएचपीसी के खिलाफ चार विकेट से जी...