मेरठ, अक्टूबर 11 -- नीलकंठ कॉलेज में मोदीपुरम प्रीमियर लीग का शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने फीता काटकर किया। मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, चौधरी सूरत सिंह, सम्राट किरण, राहुल राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, चेयरमैन अहमद अली मौजूद रहे। सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। चीमा सुपर किंग्स 13.3 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। लीग चेयरमैन वंश चौधरी ने बताया कि फाइनल मैच सोमवार 13 अक्तूबर को नीलकंठ कॉलेज ग्राउंड में दौराला टाइगर्स और रॉयल चैलेंजस मेरठ के बीच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...