मेरठ, दिसम्बर 18 -- सरधना। नगर के नवीन मंडी परिसर में चल रहे सरधना प्रीमियर लीग में बुधवार को पांचवा मुकाबला रॉयल क्लब और आजाद क्लब में हुआ। इसमें रॉयल क्लब ने आजाद क्लब को 32 रनों से करारी शिकस्त दी। रॉयल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 166 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इसमें दानिश गुर्जर ने 35 और शानू ने 28 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद क्लब की टीम 120 रन ही बना सकी। शोएब ने 32 बॉल में ताबड़तोड़ 75 रन बनाए। इस तरह से रॉयल क्लब ने आजाद क्लब को 32 रनों से हराया। राहुल राणा ने तीन विकेट लिए 17 देकर मैन ऑफ द मैच रहे। अध्यक्ष खलीक अहमद, आयोजन फरमान अंसारी, महामंत्री पीयूष त्यागी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...