नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- दुनिया भर के बुलेट फैंस के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार नई बुलेट 650 (Bullet 650) से पर्दा उठा दिया है। EICMA 2025 (मिलान, इटली) में पेश की गई ये बाइक रॉयल एनफील्ड की मशहूर बुलेट परंपरा को एडवांस ट्विस्ट के साथ पेश करती है। इसमें पुरानी शान और नई टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मेल मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने Rs.7.89 लाख में लॉन्च की नई वेन्यू, कंपनी ने क्रेटा वाले सारे फीचर भर दिएEICMA 2025 में ग्लोबल डेब्यू भारत में लॉन्च 2026 की शुरुआत में नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 (Royal Enfield Bullet 650) की बिक्री पहले यूरोप और अमेरिका जैसे इंटरनेशनल बाजारों में शुरू होगी। इटली, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, यूके और नॉर्थ अमेरिका में इसकी शुरुआती बिक्री होगी। भारत में य...