बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बेगूसराय। हर हर महादेव चौक स्थित स्थानीय प्रतिष्ठान माया मनु मोटर्स में रविवार को रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350सीसी को लांच किया है। इसमें कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर अमृतेश कुमार अमन की देखरेख में गाड़ी की लॉन्चिंग की गई है। शोरूम के प्रबंधक विक्रांत सिंह ने गाड़ी का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गाड़ी पहले से ज्यादा आरामदायक है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया गया है। क्लच को पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। ट्रिपल नेविगेशन दिया गया है। गाड़ी में चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। ग्राहकों को आराम देगा एवं गाड़ी में तीन व कलर रियो व्हाइट, लंदन रेड, टोक्यो ब्लैक को बढ़ाया गया है। गाड़ी के सीट को और आरामदायक बनाया गया है जो युवाओं को काफी पसंद आएगा एवं ग्राहक इसके कलर को देखकर उत्साहित होंगे। मौ...