नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े धनशोधन मामले की सुनवाई को टाल दिया। विशेष न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी 2026 के लिए तय की है। मामले के दो आरोपियों सत्यानंद याजी और मेसर्स एसजीवाई प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पेश वकील ने निजी वजहों से दलीलें रखने के लिए सुनवाई के स्थगन की मांग की थी। उसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को तय की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...