कन्नौज, मई 2 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत जीटी रोड हाईवे पर रॉन्ग साइड जा रही कार से बस टकरा गई। जिसमें कार सवार पांच लोग घायल हो गए। बुधवार की देर रात तकरीबन 9:30 बजे एक बस गुरसहायगंज की ओर जा रही थी। तभी तेराजाकेट के समीप रॉन्ग साइड जा रही कार व बस की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार जलालाबाद निवासी पंकज, शोभित, कमला, व एक अन्य बालक घायल हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सो सैया अस्पताल छिबरामऊ भेजा। और संबंधित घायलों के परिजनों को घटना से अवगत कराया। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...