उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। ट्रिपलिंग और 500 मीटर दूरी तय करने से बचने के लिए रांग साइड में चलने का निर्णय बाइक सवार तीनों भाइयों के लिए काल बना। जिस लोडर ने सामने से टक्कर मारी थी। उसकी रफ्तार करीब 80 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। ड्राइवर ने बचाने का प्रयास भी किया। सड़क पर बने टायर के निशान इसकी तस्दीक करते हैं। अचानक ब्रेक मारते ही टक्कर मार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा गढ़ी मोड़ से थोड़ी दूरी पर हुआ हादसा पर हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार्तिक पूर्णिमा स्नान को बाइक से निकले मौरावां क्षेत्र के बखतखेड़ा निवासी तीनों सगे भाई मंगलवार देर रात बिहार-मौरावां मार्ग से आकर उन्नाव-लालगंज हाईवे पर पहुंचे। सड़क पार करने के लिए 500 मीटर दूर कट होने से उल्टी दिशा से ही निकल पड़े। बिहार थाना पार कर 200 मीटर आगे बढ़े ही थे कि सामने से आए तेज रफ्तार ...