बांदा, सितम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता बाइक से बांदा आ रहे युवक को दो लोगों ने घेर लिया। उसके ऊपर रॉड से हमला कर बायां हाथ तोड़ दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिंसडा थानाक्षेत्र के ओरन गांव निवासी 35 वर्षीय दिलीप पुत्र काशी प्रसाद सोमवार दोपहर बाइक से बांदा आ रहा था। बाधा गांव के पास दो लोगों ने उसे रोक लिया और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर दिलीप के ऊपर रॉड से हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। उसका बायां हाथ टूट गया। वह किसी तरह थाने पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...