प्रयागराज, अप्रैल 15 -- खुल्दाबाद में एक युवक को कुछ लोगों ने घेरकर मारपीट की। रॉड से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल के भाई ने खुल्दाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। खुल्दाबाद के लकड़ी मंडी निवासी सिताराम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई जितेंद्र लकड़ी का काम करता है। आरोप है कि मोहल्ले के ही अरुण, करन और अर्जुन ने उसके भाई पर हमला किया। भाई का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...