प्रयागराज, मार्च 17 -- शिवकुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। शिवकुटी पुलिस के मुताबिक पहले अभियुक्त को तिकोनिया पार्क के बगल कॉलोनी के पास गिरफ्तार किया गया। उसके पास दो तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रविकांत शुक्ला निवासी शिवकुटी बताया। दूसरे अभियुक्त को फाफामऊ पानी टंकी के पास गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से एक आला कत्ल रॉड बरामद किया गया है। आरोपित ने अपना नाम देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राहुल फर्जी निवासी चित्रकूट बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...