शामली, मई 14 -- शहर के रॉक गोल्ड एकेडमी के विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को सीबीएसई का 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें रॉक गोल्ड एकेडमी शामली के विज्ञान वर्ग से रितिका वर्मा ने 94.6 प्रतिशत व कृष्णा गोयल ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। आयुष चोधरी व कनिका मलिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रितिका वर्मा ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक अंक 99 व कला में 100 व कृष्णा गोयल ने रसायन विज्ञान व कला में 99 अंक प्राप्त किये। विद्यालय के 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल मंे उज्ज्वल चौधरी ने 95.4 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही। वैभव लोचन ने 91.6 प्रतिशत, सम्यंक जैन ने 91 प्रतिशत, वन्दना ने 89 प्रतिशत, मधु...