मेरठ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ में चल रही पुरुष सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरठ के बॉक्सरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मेरठ के दो बॉक्सरों ने स्वर्ण और दो बॉक्सरों ने रजत पदक जीता। रॉकी और अर्जुन ने स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया तो अभिनव और जयवर्धन ने रजत पदक जीता। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के दस बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया। इसमें से चार बॉक्सरों ने फाइनल में जगह बनाई। 60-65 किलोग्राम वर्ग में अभिनव, 75-80 किलोग्राम में अर्जुन मलिक, 80-85 किलोग्राम में रॉकी चौधरी और 85-90 किलोग्राम वर्ग में जयवर्धन ने फाइनल में जगह बनाई। इसमें से रॉकी और अर्जुन ने अपनी फाइट जीतकर फाइनल जीता और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पहला मुकाबाल मेरठ के अभिनव तोमर और देवी पाटन के अभिषेक यादव के बीच हुआ। इसमें अभिनव को हार प्राप्त हुई और उन्हें रजत पद...