देहरादून, अक्टूबर 9 -- गुरुवार को पुलिस द्वारा मॉल रोड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के अंतर्गत रैश ड्राइविंग, रेट्रो,मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट वाहन चलाना, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान रैश ड्राइविंग में पांच वाहन सीज किए। बिना हेलमेट एक वाहन व एमपी एक्ट के अंतर्गत 6 वाहनों के चालान किए गए जिनसे Rs.3500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि उक्त कार्रवाई पुलिस द्वारा ऑपरेशन "लगाम" के तहत की गई जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...