बगहा, नवम्बर 6 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान तेज हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी प्रभात फेरी एवं रैली निकाल कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को धूमनगर पंचायत में आंगन बाड़ी सेविका सहायिका की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें सीडीपीओ कुमारी श्वेता, सुपरवाइजर दिलजू कुमारी, नूतन रश्मि एवं कविता कुमारी समेत कई अन्य महिलाएं शामिल हुई। यह जागरूकता रैली धूमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित आंगन बाड़ी केंद्र से निकल कर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान वोट फॉर वेटर बिहार, पहले मतदान फिर जलपान जैसे नारे गूंजते रहे। रैली में शामिल महिलाओं ने जगह जगह पुरुष एवं महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया। लोगों को उनके वोट का महत्व समझ...