मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- क्रेस्ट गैलेक्सी कैंसर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रविवार को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पिंक वॉकाथॉन शीर्षक से आयोजित रैली में प्रतिभागी चिकित्सक और चिकित्सकीय कर्मचारी गुलाबी टी शर्ट और टोपी पहनकर हाथों में ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। वरिष्ठ सर्जिकल आंकोलॉजिस्ट डॉ. सुयश संगोदिया ने महिलाओं के स्तन और गर्भाशय कैंसर के बारे में जानकारी दी। बताया कि 40 वर्ष की उम्र के बाद प्रत्येक महिला को ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए नियमित रूप से मेमोग्राफी कराना जरूरी है। इस मौके पर निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग और उपचार शिविर भी आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...