देहरादून, जनवरी 30 -- संभागीय परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली में माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। गुरुवार सुबह रैली को परेड ग्राउंड से राज्य सभा सांसद नरेश बसंल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद रैली एस्लेहॉल चौक-दिलाराम चौक होते हुए आरटीओ ऑफिस पहुंची। राज्यसभा सांसद ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई। उन्होंने ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाने को कहा। स्कूल-कॉलेजों में हर एक सप्ताह एक दिन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा। इसके साथ ही ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीडब्ल्यूडी को सड़कों पर मार्किंग, जेब्रा क्रासिंग, डेलीनेटर, रंबल स्ट्रीप बनाने के निर्देश दिए। रैली में पुलिस, परिवहन यूनियन और वाहन डीलर्स शामिल हुए। इस मौके पर एसप...