प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देश पर 25 अगस्त से आठ सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस क्रम में सीएमओ कार्यालय की ओर से नैनी के ग्लोबल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एंड आई रिसर्च सेंटर में कार्यशाला हुई। साथ ही संस्थान परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार पखवाड़ा के तहत लोगों का मृत्यु के बाद नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में सीएचसी, पीएचसी में कार्यरत नेत्र परीक्षण अधिकारी और प्रशिक्षु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...