आगरा, नवम्बर 7 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान संस्थान ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण जागरूकता रैली आयोजित की। निदेशक प्रो. अचला गक्खड़ व डीन प्रो. अर्चना सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गयी। खंदारी परिसर से शुरू हुई रैली में छात्राओं ने स्वस्थ नारी, स्वस्थ समाज, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे लगाए। नगला बूढ़ी तक निकली रैली के बाद बापू नगर बस्ती में ऐश्वर्या, तृप्ति ने एनीमिया पर नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से हरी सब्जियां, गुड़, आयरन गोली के लाभ बताए। डॉ. प्रीति यादव, डॉ. कविता सिंह व डॉ. दीप्ति सिंह ने संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...