गाजीपुर, अप्रैल 9 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो बीआरसी से स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरुगता रैली निकाली गयी। रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली बीआरसी से चलकर जयरामपुर और बिरनो होते हुए पुनः बीआरसी के सभागार में सभा में तब्दील हो गई। रैली में एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा। पढ़ेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनायेगें। स्कूल हम जायेंगे पापा मम्मी का मान बढ़ायेंगे आदि नारे बच्चे लगा रहे थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कहा कि छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण में 01 से 15 अप्रैल के बीच पूरा करना है। निपुण के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देना है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करना है। परिषदीय विद्यालयों म...