जौनपुर, नवम्बर 15 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने यातायात माह के तहत गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में एसओ प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं। शराब के नशे में गाड़ी तो बिल्कुल नहीं चलानी चाहिए। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चलाने के लिए बाइक या कार न दें। अन्यथा पकड़े जाने पर वाहन जब्त करने तक की कार्यवाही की जा सकती है। इस दौरान 30 पुरुष और महिला बाइक चालकों को हेलमेट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी से कुकुहां मोड़ तक यातायात जागरूकता बाइक रैली भी निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी, व्य...